Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीसीसीआई ने पाक की पेशकश ठुकराई

Advertiesment
हमें फॉलो करें बीसीसीआई ने पाक की पेशकश ठुकराई
कराची (भाषा) , रविवार, 24 फ़रवरी 2008 (19:58 IST)
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मार्च में एक लघु एक दिवसीय श्रृंखला खेलने की पाकिस्तान की पेशकश आज ठुकरा दी।

बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार ने खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नसीम अशरफ को फोन करके कहा कि भारतीय टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त होने के कारण श्रृंखला खेलना संभव नहीं है।

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा भारतीय बोर्ड ने कहा है कि उसके खिलाड़ी पिछले तीन महीने से दौरे पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी घरेलू श्रृंखला 26 मार्च से शुरू हो रही है और खिलाड़ी काफी थके हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका से खेलने से पहले खिलाड़ियों को थोड़ा आराम भी चाहिए।

भारतीय बोर्ड ने हालाँकि सितंबर अक्टूबर में पाकिस्तान में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले तीन मैच खेलने का आश्वासन दिया। पीसीबी अधिकारी ने कहा कि भारत के इस इनकार से उन्हें झटका लगा है लेकिन श्रीलंका को भी पाँच वनडे मैचों की श्रृंखला खेलने का न्यौता भेजा गया है।

उन्होंने कहा उम्मीद है कि श्रीलंका का जवाब हाँ होगा। उनका भी कार्यक्रम काफी व्यस्त है, लेकिन हम अपने खिलाड़ियों के लिए कुछ अंतरराष्ट्रीय मैचों का बंदोबस्त करने की कोशिश में है।

मार्च अप्रैल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दौरे पर खतरे के बादल मंडराने के बाद से पाकिस्तान अपने खिलाड़ियों के लिए कुछ अंतरराष्ट्रीय मैच कराने की कोशिश में जुटा है। उसने भारत को भी मार्च में वनडे श्रृंखला की पेशकश की थी।

ऑस्ट्रेलिया ने अपना दौरा 44 दिन से घटाकर 29 दिन का कर दिया है। संशोधित कार्यक्रम पर भी अभी उसने मंजूरी नहीं भेजी है। अगले महीने की शुरूआत में उसका सुरक्षा दल आकर हालात का जायजा लेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi