Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीसीसीआई बैठक में वित्तीय लेन-देन पर चर्चा

Advertiesment
हमें फॉलो करें बीसीसीआई बैठक
मुंबई , शुक्रवार, 27 अगस्त 2010 (19:36 IST)
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की कार्यकारी समिति की कल होने वाली बैठक में 2009-10 की सालाना रिपोर्ट और वित्तीय लेन-देन को पारित करने का एजेंडा शामिल रहेगा।

सूत्रों ने सितंबर में आम सालाना बैठक से पहले यह कार्यकारी समिति की सामान्य बैठक है। इसमें वाषिर्क रिपोर्ट और वित्तीय लेन-देन को पारित करने का एजेंडा मुख्य होगा। एक महीने से कम समय में यह कार्यकारी समिति की दूसरी बैठक है। बीसीसीआई की उप समिति द्वारा कुछ फैसले लिए जाने हैं।

कुछ फैसलों में सुधार किया जाना है जो वित्तीय लेन-देन के संबंध में आईपीएल की संचालन और वित्तीय समिति की बैठक में लिए गए थे। बीसीसीआई को आईपीएल के राजस्व के संबंध में 2009 सत्र से 39 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था क्योंकि टी20 टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था।

वित्तीय समिति की सभी सिफारिशें पारित किए जाने की उम्मीद है, जिसमें बीसीसीआई के खाते से 25 राज्य संघों को 202 करोड़ रुपए का वितरण किया जाना शामिल है।

क्रिकेट संबंधित मामले पर चर्चा की उम्मीद कम है और जब तक पूर्व टेस्ट क्रिकेटर जैसे मुंबई क्रिकेट संघ के दिलीप वेंगसरकर और हैदराबाद के शिवलाल यादव ये मुद्दे नहीं उठाएँगे, इन पर चर्चाओं की उम्मीद नहीं है।

पिछली बैठक में बीसीसीआई ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 100 करोड़ रुपए देने का आग्रह नांमजूर कर दिया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi