ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट अकादमी की टीम यहाँ 16 अगस्त से शुरू हो रही अखिल भारतीय बुच्चीबाबू टूर्नामेंट में शिरकत करेगी।
टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) इस साल टूर्नामेंट में टीएनसीए एकादश और संयुक्त जिला एकादश नाम से दो टीमें उतार रहा है।
टूर्नामेंट लीग कम नाकआउट आधार पर खेला जाएगा। पहले चरण में चार वर्गों में विभाजित टीमें मुकाबला करेंगी। चारों वर्गों में शीर्ष पर रहने वाली टीमें नाकआउट चरण में प्रवेश करेंगी।