बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूसनर और ब्रिटेन के पूर्व बेसबॉल खिलाड़ी जूलियन फाउंटेन को राष्ट्रीय टीम का क्रमश: गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच नियुक्त करने की तैयारी हो चुकी है।
इन नियुक्तियों को एक हफ्ते के अंदर अंतिम रूप दिया जाएगा। भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की सह मेजबानी में अगले साल फरवरी-अप्रैल में होने वाले विश्व कप से पहले टीम को मजबूती देने के लिए यह नियुक्तियाँ की जा रही हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता रबीब इमाम ने कहा कि अगर सब कुछ सही रहा तो वह बांग्लादेश में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला से पहले सितंबर तक टीम से जुड़ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से यह नियुक्तियाँ विश्व कप के लिए हैं और इसके बाद करार को आगे बढ़ाया जा सकता है। क्लूसनर को दक्षिण अफ्रीका में लेवल थ्री का कोचिंग कोर्स करने के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग का मौका मिलेगा। दूसरी तरफ फाउंटेन वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों के क्षेत्ररक्षण कोच रह चुके हैं। (भाषा)