डेक्कन चार्जर्स के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उनकी टीम 10 अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र में भाग लेने वाले खिलाड़ियों अधिकारियों और क्रिकेट प्रेमियों की सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाएगी।
डेक्कन चार्जर्स के उपाध्यक्ष (संचालन) वेंकट रेड्डी ने कहा कि आईपीएल ने दक्षिण अफ्रीका की एक केंद्रीय एजेंसी को नियुक्त किया है। वह सुरक्षा मसलों पर हमारे साथ काम करेगी। इस साल हमने पुलिस विभाग के साथ मिलकर खिलाड़ियों और दर्शकों को सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा मुहैया कराने की योजना बनाई है।
रेड्डी से जब पूछा गया कि क्या चार्जर्स को इस टूर्नामेंट के लिए पुलिस से अधिक सहयोग की अपेक्षा है? उन्होंने कहा कि हमारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के साथ बातचीत हुई थी। अगले दो तीन दिन में हमारे पास सुरक्षा को लेकर उचित योजना होगी।
टीम प्रबंधन एक निजी सुरक्षा एजेंसी की सेवाएं भी लेगा जो उन्हें सुरक्षा को लेकर परामर्श देगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों और दर्शकों पर हमला हमारे लिए एक जैसा है। हम यह सुनिश्चित करना चाह रहे हैं कि सब कुछ सही तरीके से हो। हम इसके लिए पुलिस की मदद भी ले रहे हैं।