Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बोर्ड नस्लभेदी दर्शकों के खिलाफ सख्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें बोर्ड नस्लभेदी दर्शकों के खिलाफ सख्त
गुवाहाटी (वार्ता) , सोमवार, 5 नवंबर 2007 (12:15 IST)
गत महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सिरीज के दौरान उठे नस्लभेद के मामलों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत-पाकिस्तान श्रृंखला में इस तरह के आचरण में लिप्त पाए जाने वाले दर्शकों को स्टेडियम से बाहर निकाले जाने की घोषणा कर दी है।

बीसीसीआई ने भारत-पाक सिरीज में होने वाले सभी मैचों के आयोजकों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे दर्शकों के व्यवहार पर कड़ी निगाह रखने की व्यवस्था करें और अगर कोई दर्शक नस्लभेदी हरकत करते हुए पाया जाए तो उसे तुरंत ही स्टेडियम के बाहर निकाल दिया जाए।

स्टेडियम के भीतर मौजूद पुलिसकर्मियों को भी कहा गया है कि वे दर्शकों के उत्पाती समूहों पर खास ध्यान रखें और जरूरत पड़ने पर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएँ।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिरीज के दौरान मेहमान बल्लेबाज एंड्रयू साइमंड्स के खिलाफ नस्लभेदी आचरण के मामले दो बार सामने आए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi