Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भज्जी को शतक न बनाने का पछतावा

Advertiesment
हमें फॉलो करें भज्जी को शतक न बनाने का पछतावा
एडीलेड (भाषा) , शुक्रवार, 25 जनवरी 2008 (17:16 IST)
ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह ने शतक बनाने की बेहतर स्थिति में होने के बावजूद सैकड़े तक न पहुँच पाने पर पछतावा जताया और स्वीकार किया कि 'बेवकूफाना शॉट' के कारण वह एडीलेड ओवल में इतिहास रचने का मौका गँवा बैठे।

हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद कहा क्या मुझे पता था कि आगे क्या होने वाला है यदि ऐसा होता तो मैं कभी वैसा शॉट नहीं खेलता और शतक बनाता। वह बेवकूफाना शॉट था, जिस पर मैं आउट हुआ।

उन्होंने कहा इस तरह के विकेट पर शतक बनाना बहुत आसान था। विकेट अब भी बहुत आसान है। इस ऑफ स्पिनर ने 136 मिनट बल्लेबाजी की तथा 103 गेंद पर सात चौकों की मदद से 63 रन बनाए। उन्होंने साइमंड्स की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को हवा में उछालकर विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को आसान कैच थमाया।

हरभजन ने कहा जब मैं ड्रेसिंग रूम में पहुँचा तो सचिन ने मुझसे कहा कि ऐसे मौके बहुत कम मिलते हैं और तुमने उसे गँवा दिया। इस ऑफ स्पिनर ने कहा कि लेकिन हम गलतियों से सीखते हैं और मैं इस शॉट को न दोहराने की कोशिश करूँगा। हरभजन ने इस श्रृंखला में अपना दूसरा अर्धशतक जमाया। इससे पहले उन्होंने सिडनी में भी अर्धशतक लगाया था।

उन्होंने अनिल कुंबले (87) के साथ पूरी सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की। हरभजन ने कहा कि उनकी योजना पहले भारतीय स्कोर को 400 रन के पार पहुँचाना था। उन्होंने कहा कि सभी रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। कुंबले ने मुझसे कहा कि हमें 400 रन के पार पहुँचना है और हमने उसी तरह से बल्लेबाजी की।

हरभजन से जब पूछा गया कि अलग-अलग तरह का व्यक्तित्व होने के बावजूद वह और कुंबले कैसे सामंजस्य बिठाते हैं उन्होंने कहा कि हाँ हमारा व्यक्तित्व भिन्न है। वह शांतचित हैं। हमने इसलिए मैदान पर डटे रहने का फैसला किया क्योंकि हम पहले 400 रन के पार पहुँचना चाहते थे।

हरभजन ने आशा जताई कि तीसरा दिन भारत के लिये अच्छा रहेगा जब आस्ट्रेलिया को 526 रन के जवाब में बल्लेबाजी करनी है। उन्होंने कहा कि हमारे पास पिच के खतरनाक स्थानों का फायदा उठाने के लिए बाएँ हाथ के दो तेज गेंदबाज हैं। मिशेल जॉनसन ने भी पहले दो दिन इन स्थानों पर गेंद फेंकी। यह थोड़ा धीमा विकेट है। देखते हैं क्या होता है यह अब भी अच्छा विकेट है।

हरभजन ने कहा कि यदि हम अच्छी लाइन से गेंद करते हैं और कैच लेते हैं तो फिर हमारे पास मैच जीतने और श्रृंखला बराबर करने का अच्छा मौका रहेगा।

हरभजन आज विकेटों के बीच दौड़ते समय स्टुअर्ट क्लार्क से टकरा गए थे लेकिन दोनों ने मुस्कराकर एक दूसरे को थपथपाया। हरभजन ने कहा कि विवादास्पद सिडनी टेस्ट मैच में भी ऐसा ही हुआ था, जब गेंदबाज ब्रेट ली थे लेकिन तब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इस पर अलग तरह से प्रतिक्रिया की थी।

सिडनी टेस्ट मैच में एंड्यू साइमंड्स के खिलाफ कथित नस्लभेदी टिप्पणी करने के आरोप में हरभजन को इस मैच के बाद सुनवाई के लिए उपस्थित होना पड़ेगा लेकिन उन्होंने कहा कि वह इससे दबाव में नहीं हैं।

हरभजन ने कहा कि मुझ पर सुनवाई का दबाव नहीं है। मेरे लिए कल का दिन बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन मैं सहज होकर गेंदबाजी करूँगा। मेरे साथ इस मामले को देखने वाले लोग हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi