Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय कोच बनना चाहते हैं बून

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय कोच बनना चाहते हैं बून
लंदन ( भाषा) , रविवार, 5 अगस्त 2007 (18:52 IST)
लीस्टरशायर के सीनियर कोच टिम बून भी भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने की दौड़ में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वह इस विकल्प को सकारात्मक रूप से ले रहे हैं।

बून ने क्रिकइंफो से कहा लीस्टरशायर के साथ मेरा अनुबंध है, लेकिन हर काउंटी कोच अंतरराष्ट्रीय कोच बनने का सपना देखता है। मैं इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया और भारतीय कोच पद को दुनिया के शीर्ष तीन कामों में देखता हूँ। हम सभी इन देशों का मार्गदर्शन करने का ख्वाब देख सकते हैं।

बून का मानना है कि सुविधाओं से संपन्न कोचिंग स्टाफ आधुनिक खेल में अहम भूमिका निभा सकता है। कोच पद के लिए कैपलर वैसल्स क्वींसलैंड के टैरी ओलिवर श्रीलंका के पूर्व कोच जान डायसन दक्षिण अफ्रीका के डेव नासवर्थी और भारत के पूर्व विकेटकीपर चंद्रकांत पंडित का नाम चर्चा में है लेकिन बोर्ड ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

विश्व कप में लचर प्रदर्शन के बाद ग्रेग चैपल ने टीम इंडिया के कोच का पद छोड़ दिया था, जिसके बाद टीम बिना कोच के खेल रही है। भारत ने हालाँकि कोच की तलाश के लिए ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्डों से भी बात की है।

बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार ने कहा था कि एक माह के अंदर टीम के लिए कोच नियुक्त कर लिया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi