ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दी धमकी

डीआरएस पर अड़ने वाले देश का दौरा रद्द करेंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय क्रिकेट बोर्ड
दुबई , शनिवार, 2 फ़रवरी 2013 (01:21 IST)
FILE
भारत ने अंपायर फैसला समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) के खिलाफ अपना कड़ा रुख बरकरार रखते हुए धमकी दी है कि यदि कोई मेजबान देश इसे लागू करने पर जोर देता है तो टीम इंडिया उस देश का दौरा ही रद्द कर देगी।

भारत की इस चेतावनी से यह स्पष्ट हो गया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 फरवरी से हो रही घरेलू टेस्ट सीरीज मे डीआरएस का इस्तेमाल नहीं होगा। हालांकि दूसरे देश अपनी सीरीज के लिए डीआरएस का इस्तेमाल करते रहे है लेकिन इसके इस्तेमाल से बराबर इनकार करते रहे भारत की इस कड़ी चेतावनी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के लिए स्थिति काफी विकट हो गई है।

न केवल भारतीय बोर्ड, बल्कि कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी डीआरएस के पक्ष में नहीं है। आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की गुरुवार को यहां हुई बैठक में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रतिनिधि जाइल्स क्लार्क ने डीआरएस की मौजूदा नीति में बदलाव का मुद्दा उठाया लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई. के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने इस प्रस्ताव का विरोध किया। हालांकि बाकी किसी भी बोर्ड ने इस पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया।

अब तक की व्यवस्था के अनुरूप डीआरएस के लिए मेजबान और मेहमान टीमों के बोर्डों की सहमति जरूरी है लेकिन क्लार्क ने कहा कि इसमे बदलाव किया जाना चाहिए ताकि केवल मेजबान बोर्ड की मंजूरी से ही डीआरएस को लागू किया जा सके। भारत शुरु से ही डीआरएस का विरोध करता आया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi