Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय मूल के क्रिकेट अंपायर सम्मानित

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय मूल के क्रिकेट अंपायर सम्मानित
यरुशलेम (भाषा) , मंगलवार, 15 जुलाई 2008 (22:11 IST)
भारत में जन्में इसराइल क्रिकेट अंपायर नाओर गुडकेर को इसराइल खेल प्राधिकरण ने यहाँ इस खेल में योगदान के लिए सम्मानित किया।

गुडेकर को विज्ञान संस्कृति और खेलमंत्री राजेब मजडाले ने ओलिम्पिक के खेलों में शामिल क्रिकेट में दशक के मैच अधिकारियों के वर्ग अंतर्गत दिए पुरस्कार से नवाजा। वह यूरोपीय क्रिकेट परिषद (ईसीसी) के अंपायर हैं।

गुडेकर इसराइल क्रिकेट संघ (आईसीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी हैं और वह मलेशिया, इंग्लैंड, आयरलैंड, हॉलैंड, इटली, साइप्रस, और जर्मनी जैसे देशो में ईसीसी खेलों का निरीक्षण भी करते हैं।

उन्होंने बताया मुझे जो पुरस्कार दिया गया है, उससे मैं सम्मानित हूँ, लेकिन आईसीए के मुख्य कार्यकारी के तौर पर मेरा लक्ष्य है कि मैं इसराइल क्रिकेट को आगे लाऊँ और युवाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचाऊँ। भारत 'ए' टीम के मौजूदा दौरे से हमारे प्रयासों को बढ़ोतरी मिली है, जिससे देश की युवा प्रतिभाएँ इस खेल की ओर आकर्षित होंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi