Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत 'ए' ने केन्या को पारी से रौंदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत 'ए' ने केन्या को पारी से रौंदा
नैरोबी (भाषा) , मंगलवार, 7 अगस्त 2007 (18:05 IST)
भारत 'ए' ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए आज यहाँ केन्या को तीन दिवसीय मैच में पारी और 98 रन से करारी शिकस्त देकर अफ्रीकी दौरे में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

भारतीय टीम ने इससे पहले जिम्बॉब्वे दौरे में उसकी टीम को लगातार दो मैच में पराजित किया था। लेग स्पिनर पीयूष चावला ने मोम्बासा स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में कल ही चार विकेट लेकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी थी।

केन्या ने सुबह आठ विकेट पर 198 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने लगातार दो विकेट लेकर भारत की जीत की औपचारिकता पूरी की। केन्या ने दूसरी पारी में 211 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन ही केन्या की पूरी टीम को 97 रन पर समेटकर जीत की नींव रख दी थी। भारत ने इसके जवाब में आठ विकेट पर 406 रन बनाकर पारी घोषित की थी।

भारतीय पारी का आकर्षण पार्थिव पटेल ( 124) और एस बद्रीनाथ ( नाबाद 133 ) के शतक रहे। पार्थिव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

केन्या ने आज सुबह जब आगे खेलना शुरू किया तो उसे पारी की हार से बचने के लिए 118 रन और चाहिए थे। पीटर ओनगोंडो (16) ने सुबह कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन पंकज ने उन्हें पगबाधा आउट करके भारत 'ए' को दिन की पहली सफलता दिलाई।

राजस्थान के इस गेंदबाज ने अगली गेंद पर इल्जाह ओटिनो को भी पगबाधा आउट किया। हीरेन वारैया एक रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत की तरफ से पीयूष चावला ने 32 रन देकर चार जबकि पंकज सिंह ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए। इन दोनों टीमों के बीच अगला मैच इसी मैदान पर दस अगस्त से खेला जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi