भारत ने पाकिस्तान से 1-0 से श्रृंखला जीतने के बाद एलजी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में रेटिंग अंकों के मामले में तीसरे नंबर पर काबिज दक्षिण अफ्रीका की बराबरी कर ली है।
अनिल कुंबले की टीम को श्रृंखला जीतने पर दो रेटिंग अंक मिले, जिससे उसके अंकों की संख्या भी दक्षिण अफ्रीका के बराबर हो गई। भारत हालाँकि चौथे नंबर पर ही बना रहेगा क्योंकि अंकों की दशमलव में गणना पर वह दक्षिण अफ्रीका से पिछड़ जाता है।
ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर काबिज है जबकि दूसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड और पाँचवें नंबर के श्रीलंका के बीच केवल पाँच अंकों का अंतर है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 32 अंक की बढ़त बना रखी है।
पाकिस्तान श्रृंखला में हार के कारण श्रीलंका से 11 अंक पीछे हो गया है। हालाँकि वह पहले की तरह छठे नंबर पर है। उसे अब न्यूजीलैंड से कड़ी चुनौती मिल रही है और यदि डेनियल विटोरी की टीम बांग्लादेश के खिलाफ आगामी श्रृंखला 2-0 से जीतने में सफल रहती है तो वह पाकिस्तान से केवल एक अंक पीछे रह जाएगी।
इस बीच श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच न सिर्फ श्रृंखला का भाज्ञ तय करेगा, बल्कि उसका रैकिंग पर भी असर पड़ेगा। माइकल वॉन की टीम को श्रृंखला बराबर करने के लिए गाले में होने वाले टेस्ट जीतना होगा। यदि वह इसमें असफल रहती है तो वह पाँचवें स्थान पर खिसक जाएगी।
श्रीलंका की टीम यदि मैच ड्रॉ कराकर श्रृंखला 1-0 से जीतती है तो वह तीसरे स्थान पर आ जाएगी। यदि वह इस मैच को जीतकर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम करती है तो महेला जयवर्धने की टीम दक्षिण अफ्रीका और भारत को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर काबिज हो जाएगी।