Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत के पास मजबूत गेंदबाजी नहीं-चैपल

Advertiesment
हमें फॉलो करें टीम इंडिया
नई दिल्ली , मंगलवार, 12 जनवरी 2010 (18:34 IST)
टीम इंडिया भले ही फिलहाल नंबर एक टीम हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा कि भारत के पास लंबे समय तक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बने रहने के लिए मजबूत गेंदबाजी नहीं है।

चैपल ने कहा मुझे नहीं लगता कि महान टीमें सलामी बल्लेबाजों की साझेदारी के इर्द गिर्द बनती हैं, लेकिन मेरे लिए इससे अहम चीज है और यही कारण है कि मैं भारत को लंबे समय तक नंबर एक बने रहने वाली टीम नहीं आँकता।

उन्होंने कहा मुझे लगता है कि लंबे समय तक सफल क्रिकेट टीम बने रहने के लिए आपको दो चैम्पियन गेंदबाजों की जरूरत है। यही वह विभाग है जिसमें फिलहाल भारत पिछड़ रहा है। चैपल ने कहा कि भारत के पास एक चैम्पियन गेंदबाज भी नहीं है।

चैपल के अनुसार मै अगर भारत के पिछले 12 माह के औसत और स्ट्राइक रेट पर नजर डालूँ तो मुझे दो चैम्पियन गेंदबाज नहीं दिखते। मुझे इस टीम में एक चैम्पियन गेंदबाज ढूँढने में भी दिक्कत होती है।

चैपल ने कहा कि उनके पास कुछ अच्छे गेंदबाज हैं। निश्चित तौर पर उनका बल्लेबाजी क्रम बेहतरीन है लेकिन गेंदबाजी दुनिया भर में लगातार जीत दिलाने के लिए काफी अच्छी नहीं है।

भारत ने पिछले दो साल में दो 20 टेस्ट खेले जिसमें से उन्होंने नौ में जीत दर्ज की जबकि तीन में टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत ने इसमें से तीन जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की लेकिन चैपल ने कहा कि यह जीत तब मिली जबकि ग्लेन मैग्राथ, शेन वॉर्न और एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गज संन्यास ले चुके थे।

भारत पिछले माह श्रीलंका को तीन मैचों की घरेलू टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से हराकर ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बना था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi