भारतीय क्रिकेट टीम को चार टेस्टों, त्रिकोणीय एकदिवसीय सिरीज और एक ट्वंटी-20 मैच के लिए अपने लंबे ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत में सिर्फ एक वार्मअप मुकाबला खेलने को मिलेगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बताया कि यह वार्मअप मैच 20 से 22 दिसंबर तक विक्टोरिया के खिलाफ मेलबोर्न के सेंट किल्डा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक मेलबोर्न में खेला जाएगा। बाकी के तीन टेस्ट जनवरी में सिडनी, पर्थ और एडिलेड में खेले जाएँगे।
भारत-आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय मैचों की त्रिकोणीय सिरीज तीन फरवरी से सात मार्च तक खेली जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ट्वंटी-20 मैच मेलबोर्न में खेला जाएगा।
दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच भारतीय टीम कैनबरा जाएगी जहाँ उसे एसीटी आमंत्रण एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय मैच खेलना है।