Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत जीता तो फाइनल में

मुकाबला श्रीलंका से...

Advertiesment
हमें फॉलो करें त्रिकोणीय श्रृंखला एकदिवसीय मैच श्रीलंका भारत
दाम्बुला , शनिवार, 21 अगस्त 2010 (15:48 IST)
FILE
भारतीय टीम रविवार को यहाँ विवादों और खराब मौसम से प्रभावित त्रिकोणीय श्रृंखला के एकदिवसीय मैच में श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश करने की कोशिश करेगी जिसके काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

टूर्नामेंट को ‘लो प्रोफाइल’ माना जा रहा था, लेकिन पिछले कुछ मैचों में अचानक विवादों से यह सुखिर्यों में आ गया। सूरज रणदीव के जानबूझकर ‘नो बॉल’ से भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग शतक से महरूम रह गए थे जिसके बाद काफी विवाद उठ खड़ा हुआ था।

लेकिन रविवार को जब दोनों टीमें महत्वपूर्ण मैच के लिए मैदान पर उतरेंगी तो पिछले कुछ दिनों का विवाद भी पीछे छूट जाएगा क्योंकि टूर्नामेंट में बने रहने के लिए यह मुकाबला काफी अहम है।

पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश से श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच मैच रद्द हो गया था और मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक अगले चार दिन भी बारिश होगी जिससे मैचों के रद्द होने की संभावना है।

भारतीय टीम युवराजसिंह की वापसी के बाद मजबूत हुई है, जिन्हें कप्तान महेंद्रसिंह धोनी के अनुसार डेंगू हुआ था।
युवराज श्रीलंका के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच में खेलने के लिए फिट घोषित हो गए हैं। उनकी वापसी से भारतीय मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी जो रोहित शर्मा और विराट कोहली की मौजूदगी के बावजूद शुरुआती दो मैचों में जूझता नजर आया । इससे धोनी के कंधों से दबाव काफी कम हो जाएगा।

भारत अगर इस मैच में जीत दर्ज कर लेता है तो उसका फाइनल में स्थान सुनश्चित हो जाएगा, इन हालातों में श्रीलंका के छह अंक होंगे और उसका कोई भी मैच नहीं बचेगा, जबकि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना है जिसमें जीत से उनके नौ अंक हो सकते हैं। न्यूजीलैंड के तीन मैचों में सात अंक हैं।

श्रीलंका के लिए यह मैच एक तरह से सेमीफाइनल की तरह होगा, क्योंकि शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था और इसमें कुछ विवाद देखने को मिलता है तो आश्चर्य की कोई बात नहीं होगी।

सहवाग ने ‘नो बॉल’ के प्रकरण को ‘खेल भावना के खिलाफ’ करार किया था और वे शतक से चूकने के बाद काफी खफा भी थे।

यह देखना दिलचस्प होगा कि सहवाग रणदीव का सामना किस प्रकार से करते हैं। रणदीव के श्रीलंकाई अंतिम एकादश में वापसी की उम्मीद है जो एक मैच के प्रतिबंध के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को हुए मैच में नहीं खेले थे।

सचिन तेंडुलकर की गैरमौजूदगी में भारतीय बल्लेबाजी का दारोमदार सहवाग पर रहेगा। पिछले मैच की तरह वे भारत को अकेले दम पर जीत दिला सकते हैं। पिछले दो मैचों में दोहरे अंक तक नहीं पहुँच सके कोहली और रोहित का खराब फॉर्म चिंता का विषय है। वैसे इनकी जगह सौरभ तिवारी को उतारे जाने की संभावना कम ही दिख रही है।

गेंदबाजी में अनुभवहीन भारतीय गेंदबाजों ने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और उम्मीद है कि धोनी उन्हीं पर भरोसा करेंगे।

तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और प्रवीण कुमार अच्छे फॉर्म में हैं जिन्होंने पाँच-पाँच विकेट लिए हैं। ईशांत शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दो विकेट चटकाए हैं। स्पिनर प्रज्ञान ओझा और हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने पिछले मैच में अपने प्रदर्शन में सुधार किया।

मैदान के भीतर के विवादों में उलझी श्रीलंकाई टीम के लिए क्रिकेट पर फोकस करना मुश्किल होगा। नो बॉल विवाद के बाद कप्तान कुमार संगकारा को कीवी हरफनमौला नाथन मैकुलम से भिड़ने के कारण पहले आईसीसी की आचार संहिता के लेवल दो के उल्लंघन का दोषी पाया गया, हालाँकि बाद में मैच रैफरी ने उन्हें क्लीन चिट दे दी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi