Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत ने किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत
मीरपुर , बुधवार, 27 जनवरी 2010 (12:29 IST)
FILE
बांग्लादेश और भारत के बीच टेस्ट श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से पराजित कर दिया। टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले जहीर खान को मैन ऑफ द मैच के साथ मैन ऑफ द सिरीज भी चुना गया। इस जीत के साथ ही भारत ने बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 से पराजित कर दिया।

बांग्लादेश की दूसरी पारी टेस्ट के चौथे दिन लंच के अगले ही ओवर में 312 रनों पर ढेर हो गई। भारत को जीत के लिए 2 रनों का मामूली लक्ष्य दिया गया, जिसे उसने बिना विकेट खोए पहले ही ओवर में हासिल कर लिया।

मैच के तीसरे दिन 228/3 के स्कोर पर थी, लेकिन लंच से पहले जहीर खान ने आज एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी को ढहा दिया। प्रझाओझलंपहलमोहम्मअशरफुल (25) सकीहसन (7) आउकरकबांग्लादेपारमेसेंलगथी।

जहीर ने दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर मैच में कुल दस विकेट चटकाए। प्रज्ञान ओझा ने दो विकेट लिए, जबकि हरभजनसिंह को एक विकेट मिला।

अंतिम स्कोर इस प्रकार रहा

बांग्लादेश 233 और 312
भारत 544/8 पारी घोषित और 2/0

भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच का लाइव स्कोर कार्ड

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi