Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारी अनियमितताओं के दोषी हैं मोदी

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारी अनियमितताओं के दोषी हैं मोदी
मुंबई , शुक्रवार, 25 जून 2010 (18:17 IST)
आईपीएल की संचालन परिषद के सदस्य फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इस ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग के निलंबित कमिश्नर ललित मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान भारी अनियमितताएँ की है।

संचालन परिषद ने एमएसएम सैटेलाइट के साथ मीडिया अधिकारों में संशोधन को भी मंजूरी दे दी। यह वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप को दी गई 425 करोड़ रुपए सुविधा शुल्क वसूल करेगा और बीसीसीआई को फीस के तौर पर लौटाएगा।

संचालन परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से मुखातिब अब्दुल्ला ने कहा कि अब यह तय करना है कि हालात से कैसे निपटा जाए।

उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान उन विभिन्न समस्याओं को रखा गया, जिनसे आईपीएल जूझ रहा है। हमने पाया कि पिछले अध्यक्ष ने कई अनियमितताएँ की थी। हमें यह तय करना है कि हालात से कैसे निपटा जाए। उन्होंने संकेत दिया कि मोदी पर लगाए गए आरोपों पर और दो नई फ्रेंचाइजी जोड़ने पर संचालन परिषद सहमत थी।

यह पूछने पर कि आज की बैठक में मोदी के मसले पर कितनी बात हुई? अब्दुल्ला ने कहा कि उन पर बात क्यों नहीं होगी। हमें उन गलतियों के बारे में बताया गया, जो उन्होंने की। उन्होंने बताया कि संचालन परिषद ने बीसीसीआई की तीन जुलाई को होने वाली विशेष बैठक के बारे में भी बात की।

अब्दुल्ला ने कहा कि तीन जुलाई की बैठक में बोर्ड सचिव एन. श्रीनिवासन के खिलाफ मोदी के आरोपों को भी सुना जाएगा। उन्होंने कहा जो भी आरोप प्रत्यारोप लगाए गए हैं, बीसीसीआई आमसभा की बैठक में उसे सुनेगा।

मोदी ने कई आरोप लगाए गए हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इनमें से अधिकांश बातें बैठक में स्पष्ट हो जाएगी। श्रीनिवासन ने एक बयान में कहा कि आज की बैठक में मोदी से जुड़े हर मसले पर बात की गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi