Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मनोचिकित्सक की मदद लें साइमंड्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया एंड्रयू साइमंड्स
मेलबोर्न (भाषा) , गुरुवार, 4 सितम्बर 2008 (11:09 IST)
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स को मनोचिकित्सक की मदद लेने की सलाह दी गई है। वह फिलहाल अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर छाए अनिश्चितता के बादल और टीम के साथियों के साथ खटास भरे रिश्तों से जूझ रहे हैं।

अनिवार्य टीम बैठक में हिस्सा लेने की बजाय मछली पकड़ने जाने की घटना के बाद साइमंड्स की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए गए थे और अक्टूबर में भारत दौरे से उनका बाहर रहना तय है।

सामइंड्स के टीम के सीनियर साथियों से रिश्ते कथित तौर पर कटु हो चले हैं, जिसमें उनके करीबी रहे माइकल क्लार्क भी शामिल हैं जिन्होंने सार्वजनिक रूप से उनके खिलाफ बोला था।

'द डेली टेलीग्राफ' के मुताबिक पता चला है कि इस क्रिकेटर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ की निगरानी में उपचार कार्यक्रम में हिस्सा लेने को कहा गया है जिसमें काउंसलर उनकी मानसिक स्थिति का पता लगाएँगे

शराब पीकर झगड़े से लेकर विरोधी खिलाड़ियों के साथ तनातनी के दौरान उनके साथ खड़े रहने वाले टीम के साथी भी उनकी इन हरकातों के बाद कथित तौर पर निराश हैं।

एक सूत्र ने कहा इन चीजों की कोई सीमा ही नहीं है। ऑलराउंडर कैमरून वाइट ने कहा कि टीम के किसी सदस्य ने साइमंड्स के साथ बात नहीं की है।

उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि टीम को कुछ पता है। जाहिर है पिछले कुछ दिनों में किसी ने एंड्रयू से बात नहीं की इसलिए एंड्रयू को ही पता है कि उसकी मानसिक स्थिति कैसी है। मुझे लगता है कि वह समय लेगा और अपने लिए कुछ करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi