श्रीलंका के तेज गेंदबाज लासित मलिंगा भले ही क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में अपना जलवा नहीं बिखेर सके, लेकिन उनके शानदार मिजाज ने उन्हें क्रिकेट जगत का सबसे सेक्सी खिलाडी होने का गौरव दिला दिया है।
उन्होंने ब्रायन लारा, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, शॉन टेट, क्रिस गेल और केविन पीटरसन जैसे धुरंधरों को पछाड़कर यह रूतबा हासिल किया है।
बारबडोस के समाचार पत्र 'संडे सन' की ईनी मैगजिन के चयनकर्ताओं के एक पैनल ने उन्हें डेनियल विटोरी, शान टेट, क्रिस गेल, ब्रायन लारा, केविन पीटरसन, एंड्रयू फ्लिंटॉफ और मखाया एंतिनी पर तरजीह देते हुए इस खिताब से नवाजा है।
पैनल ने कहा कि मलिंगा की भूरी और बिखरी लटे, भौह के छल्ले और बाजुओं पर टैटू सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
पैनल ने कहा कि श्रीलंकाई खिलाडियों ने विश्व कप में अपने बेहतरीन और शानदार क्रिकेट से जान डाल दी और मलिंगा ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। घुँघराले भूरे बालों वाले मलिंगा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार गेंदों पर चार विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था।