Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महिला क्रिकेट विश्वकप : इंग्लैंड की दक्षिण अफ्रीका पर बड़ी जीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका महिला आईसीसी महिला विश्व कप
कटक , रविवार, 10 फ़रवरी 2013 (13:45 IST)
FILE
मध्यम गति की गेंदबाज आन्या श्रुबसोबे ने रविवार को यहां अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की जिससे इंग्लैंड ने आईसीसी महिला विश्वकप के सुपर सिक्स मैच में दक्षिण अफ्रीका को 243 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराया।

पिछले मैच में आस्ट्रेलिया से दो रन से हारने वाले इंग्लैंड को फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए बड़े अंतर से जीत की दरकार थी और वह इसमें सफल रहा। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 29.3 ओवर में 77 रन पर ढेर हो गई।

इंग्लैंड ने केवल 9.3 ओवर में तीन विकेट पर 81 रन बनाकर सुपर सिक्स में अपनी पहली जीत दर्ज की। इंग्लैंड की इस जीत की नायिका श्रुबसोबे रही जिन्होंने 17 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्हें डेनिली वाट का भी अच्छा सहयोग मिला।
वाट ने नौ गेंद पर सात रन देकर तीन विकेट हासिल किए। दक्षिण अफ्रीका की चार बल्लेबाज डेनवान नीकर्क (17), शमीम इस्माइल (16), मारिजेन कैप (13) और सांड्रे फ्रिट्ज (10) ही दोहरे अंक में पहुंच पाई। इंग्लैंड की भी दस विकेट से जीत दर्ज करने की इच्छा पूरी नहीं हो पाई, लेकिन एरेन ब्रिंडल ने 16 गेंद पर छह चौकों की मदद से नाबाद 28 और लीडिया ग्रीनवे ने 19 गेंद पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 25 रन बनाकर टीम को दस ओवर के अंदर जीत दिला दी।

कप्तान चालरेट एडवर्डस (6) तीसरे ओवर में ही आउट हो गयी। उन्हें कैप ने पवेलियन भेजा। इसके बाद चोले ट्रायन (14 रन देकर दो विकेट) ने वाट और सराह टेलर (शून्य) को ऑउट किया।

टेलर का खराब प्रदर्शन जारी रहा और वह लगातार तीसरे मैच में खाता खोलने में नाकाम रही। इससे इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 26 रन हो गया, लेकिन ब्रिंडल और ग्रीनवे ने इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरने दिया।

दक्षिण अफ्रीका की यह सुपरसिक्स में दूसरी हार है और वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है। दक्षिण अफ्रीका अपना आखिरी मैच 13 फरवरी को श्रीलंका से खेलेगा। इंग्लैंड अपने अगले मैच में इसी दिन न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi