महिला विश्वकप: 30 संभावितों की घोषणा
नई दिल्ली , शुक्रवार, 30 नवंबर 2012 (16:46 IST)
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 31 जनवरी से 17 फरवरी तक भारत में खेले जाने वाले आईसीसी महिला विश्वकप के लिए शुक्रवार को शुरुआती 30 महिला खिलाड़ियों की सूची जारी की। यह सूची राष्ट्रीय महिला चयन समिति ने तैयार की है, जिसमें सीनियर खिलाड़ी जैसे मिताली राज और झूलन गोस्वामी भी शामिल हैं।संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है: मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, अमिता शर्मा, सुलक्षणा नायक, झूलन गोस्वामी, रीमा मल्होत्रा, पूनम राउत, गौहर सुल्ताना, एकता बिष्ट, अर्चना दास, एस शुभलक्ष्मी, रसनारा परवीन, अनुजा पाटिल, एन निरंजना, मोना मेशराम, सुनीता आनंद, एमडी तिरूशकामिनी, लतिका कुमारी, निशिता फारसी, वेदा कृष्णमूर्ति, श्वेता जाधव, रितु ध्रुब, मोक्षा चौधरी, कविता पाटिल, पूनम यादव, करुणा जैन, मंदिरा मोहपात्रा, अनघा देशपांडे, नीशू चौधरी और सुषमा वर्मा। (भाषा)