Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महेश की घातक गेंदबाजी, पार्थिव का शतक

Advertiesment
हमें फॉलो करें महेश की घातक गेंदबाजी, पार्थिव का शतक
नैरोबी (वार्ता) , रविवार, 5 अगस्त 2007 (22:28 IST)
मध्यम तेज गेंदबाज यो महेश 21 रन पर 4 विकेट की घातक गेंदबाजी और उपकप्तान पार्थिव पटेल (नाबाद 100) के शानदार शतक के दम पर भारत 'ए' ने तीन दिवसीय क्रिकेट मैच के पहले दिन केन्या पर अपना शिकंजा कस दिया।

भारत 'ए' ने केन्या को मात्र 97 रन पर लुढ़काने के बाद दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट खोकर 205 रन बना लिए। भारत 'ए' की बढ़त अब 108 रन की है और उसके छह विकेट शेष हैं।

पटेल ने दिन के खेल की समाप्ति से ठीक पहले शतक पूरा किया खेल समाप्ति के समय सुब्रमण्यम बद्रीनाथ 29 रन बनाकर उनके साथ क्रीज पर डटे हुए थे। दोनों अब तक पाँचवे विकेट की साझेदारी में नाबाद 47 रन जोड़ चुके है।

22 वर्षीय पटेल 126 गेंदो पर नाबाद 100 रन की अपनी पारी में 15 बेहतरीन चौके लगा चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi