पूर्व कप्तान और अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के महानिदेशक जावेद मियाँदाद ने 10 करोड़ रुपए की विकास योजना का प्रस्ताव यह कहकर ठुकरा दिया कि यह पैसे की बर्बादी है।
पीसीबी संचालन परिषद के सदस्य वजीर अली खोजा ने कल ही इस योजना की घोषणा की थी। खोजा को हाल ही में बोर्ड अध्यक्ष एजाज बट ने अपनी मंजूरी दी है।
इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्टेडियम की मरम्मत और उसमें सुधार का काम होना था और इसके साथ ही पाँच सितारा होटल बनाए जाने की योजना थी।
मियाँदाद ने खोजा के दावे का खंडन कर दिया कि बट के साथ उनके संबंधों में खटास आ गई है। मियाँदाद ने कहा सचांलन समिति ने किसी भी योजना को मंजूरी नहीं दी है। बहुत हो चुका। अब मैं किसी को भी पाकिस्तान क्रिकेट का नुकसान नहीं करने दूँगा।
उन्होंने कहा वे जल्दी ही पीसीबी के मुख्य संरक्षक और पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मिलेंगे और उन्हें इस बात की जानकारी देंगे कि किस तरह से कुछ लोग पाकिस्तान की क्रिकेट को नुकसान पहुँचाने का काम कर रहे हैं। (भाषा)