Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मिसबाह उल हक की निगाह क्लीन स्वीप पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें मिसबाह उल हक
कोलकाता , शुक्रवार, 4 जनवरी 2013 (15:39 IST)
FILE
पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने भारतीय टीम को आगाह करते हुए कहा कि उनकी टीम नई दिल्ली में 6 जनवरी को होने वाले मैच में भी किसी तरह की कोताही नहीं बरतेगी और 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

पाकिस्तान ने चेन्नई में पहला वनडे 6 विकेट से और कोलकाता में दूसरे वनडे में 85 रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। तीसरा और आखिरी मैच 6 जनवरी को फिरोजशाह कोटला में खेला जाएगा।

मिसबाह ने कहा कि भारत के खिलाफ जीत हमेशा बड़ी होती है। हम उससे विश्व कप में हार गए थे। यह बड़ी जीत है। हम क्लीन स्वीप करना चाहेंगे। 3-0 से जीत बड़ी उपलब्धि होगी। तेज गेंदबाज उमर गुल, जुनैद खान और मोहम्मद इरफान ने उनकी टीम का पलड़ा भारी कर दिया है।

उन्होंने कहा कि हमारी अच्छी गेंदबाजी के कारण हमारा पलड़ा भारी है। भारतीय बल्लेबाज लंबे समय से जूझ रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठाया। अमूमन हमें यहां सपाट विकेट मिलता है लेकिन चेन्नई और कोलकाता दोनों जगह बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण पिचें थीं।

मिसबाह ने कहा कि यह वास्तव में पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा समय है। मैं पाकिस्तान के लिए वास्तव में खुश हूं। अच्छी बात यह है कि श्रृंखला शुरू होने से पहले हम अपने तेज गेंदबाजी विभाग में संघर्ष कर रहे थे लेकिन यहां हमारे तीनों तेज गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi