Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुंबई आईपीएल के सेमीफाइनल में

राजस्थान रॉयल्स 37 रनों से पराजित

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुंबई आईपीएल के सेमीफाइनल में
जयपुर , सोमवार, 12 अप्रैल 2010 (01:32 IST)
PTI
'मैफ द मैच' कप्तासचितेंडुलकशानदाअर्धशतक ( 59 गेंदों पर 89 रन, 10 चौके और 2 छक्के) बाजहीशानदागेंदबाजी (17/2) बूतमुंबइंडियंटीराजस्थारॉयल्ो 37 हराकआईपीएल-3 सेमीफाइनमेपहुँचनवालपहलटीहै।

मुंबआईपीएमें 11 मैचोमेे 8 मेजीदर्र 3 हारेह 16 अंकोसाअंता‍लिकमेशीर्है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के 12 मैचों से 12 अंक हैं और अंक तालिका में चौथे स्थान पर बना हुआ है

मुंबई इंडियंस ने टॉहारकपहलबल्लेबाजकरतहुमेजबान राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य रखा था। जवामेराजस्थाटीम 20 ओवमें 8 विकेनुकसार 137 बनसकीआईपीएतीसंस्करमेपहलमौकजबकि राजस्थाटीजयपुमेहारहै।

राजस्थान ने 11 रन के मामूली स्कोर पर तीन विकेट माइकल लंब 8, नमन ओझा 0 और शेन वॉटसन (1 रन) खो दिए थे। इसके बाद फजल 10 और अभिषेक झुन‍झुनवाला (22) रन आउट हो गए। राजस्थान के लिए सर्वाधिक 28 रन वोग्स ने बनाए।

इससे पूर्व मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के नाबाद 89 रनों की मदद से मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट खोकर 174 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। सचिन ने आईपीएल-3 का अपना पाँचवाँ अर्धशतक ठोंका। उन्होंने 59 गेंदों का सामना किया और दस चौकों के अलावा 2 छक्के उड़ाए।

सचिन ने साथ ही इस मैच में 77वाँ रन बनाने के साथ ही आईपीएल-3 में 500 रनों का आँकड़ा कर लिया। सचिन के अब टूर्नामेंट में सर्वाधिक 512 रन हो गए हैं और उन्होंने जैक्स कैलिस को दूसरे नंबर पर धकेलकर एक बार फिर 'पर्पल कैप' पर अपना अधिकार जमाया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही और 30 रन तक उसके तीन विकेट गिर चुके थे। कुछ अंतराल के बाद आज खेलने का मौका पाए ओपनर सनथ जयसूर्या फिर असफल रहे और केवल एक रन बनाकर आउट हो गए। अंबाती रायडू तो खाता भी नहीं खोल सके जबकि सौरभ तिवारी 9 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 15 रन ही बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।

जल्दी-जल्दी तीन विकेट गिर जाने के बाद सचिन ने डुमिनी के साथ संभलकर खेलना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से उबार लिया। डुमिनी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 32 गेंदों में चार चौकों की मदद से 31 रन बनाए। हालाँकि बाद में तेजी से रन बनाने के चक्कर में वह आउट हो गए।

डुमिनी के आउट होने के बाद किरोन पोलार्ड (25) ने सचिन के साथ कमान संभाली। सचिन और पोलार्ड की जोड़ी ने राजस्थानी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए तेजी से 50 रन जोड़कर टीम के स्कोर 150 के करीब पहुँचा दिया।

हालाँकि पोलार्ड एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में असफल रहे और 13 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर पाँचवें विकेट के रूप में आउट हुए। उनका विकेट 18 वें ओवर में गिरा।

इसके बाद सचिन ने अंतिम दो ओवरों में ताबड़तोड़ बल्ला घुमाते हुए रनों की बरसात कर दी। उन्होंने शेन वॉटसन के 19वें ओवर में लगातार दो चौके लगाए। मुंबई ने अंतिम दो ओवर में 31 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से वॉटसन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि सिद्धार्थ त्रिवेदी और आदित्य डोले को एक-एक विकेट मिला। (वार्ता/वेबदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi