Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुंबई का विजय अभियान जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुंबई का विजय अभियान जारी
मुंबई , बुधवार, 14 अप्रैल 2010 (00:22 IST)
PTI
केवल 13 गेंद पर 45 रन की धमाकेदार पारी, चार ओवर में 15 रन की किफायती गेंदबाजी और दो रन आउट। कैरेबियाई कीरोन पोलार्ड के इस करिश्माई प्रदर्शन ने मुंबई इंडियन्स को जहाँ आज 39 रन से जोरदार जीत दिलाई, वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स की इंडियन प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में पहुँचने की राह में काँटे भर दिए।

मुंबई इंडियन्स की टीम पहले ही अंतिम चार में पहुँच गई है लेकिन आज की जीत से उसने सुनिश्चित कर दिया कि लीग चरण में वह चोटी पर रहेगी। सचिन तेंडुलकर की अगुवाई वाली टीम के 12 मैच में 18 अंक हैं जबकि डेयरडेविल्स इतने ही मैच में 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर काबिज है। उसे अंतिम चार में पहुँचने के लिए अब अपने दोनों मैच जीतने होंगे।

आईपीएल की इस साल की नीलामी में रिकॉर्ड कीमत पर खरीदे गए पोलार्ड अंतिम ओवरों में क्रीज पर उतरे और उन्होंने पाँच छक्के और दो चौके जड़कर मैच का नक्शा पलट दिया। इस कैरेबियाई बल्लेबाज की तूफानी पारी से मुंबई इंडियन्स चार विकेट पर 183 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा था, जिसमें सौरभ तिवारी के 38 और तेंडुलकर के 30 रन भी शामिल थे।

डेयरडेविल्स ने तेज शुरुआत की लेकिन लगातार विकेट गिरने से उसकी राह कठिन होती गई और आखिर में उसकी टीम सात विकेट पर 144 रन ही बना पाई।

डेयरडेविल्स ने 14 ओवरों में 6 विकेट खोकर 105 रन ही बनाए थे तभी तय हो गया था कि आज मुंबई को जीत से कोई नहीं रोक सकेगा। डेविड वॉर्नर 31, सहवाग 20, गंभीर 17 और दिनेश कार्तिक (11) बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। दिल्ली के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा। टीम कितने संकट में थी, इसका पता यहीं से चलता है कि उसे मैच की अंतिम गेंद पर जीत के लिए 42 रन बनाने थे।

पोलार्ड ने यहाँ भी कमाल दिखाया तथा चार ओवर में जहाँ केवल 15 रन दिए वहीं वीरेंद्र सहवाग और पॉल कोलिंगवुड जैसे दमदार बल्लेबाजों को रन आउट भी किया। डेयरडेविल्स की तरफ से सर्वाधिक नाबाद 33 रन एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बनाए। (एजेंसी/वेबदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi