sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुझे हमेशा अपनी काबिलियत पर भरोसा: युवराज

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल 4
नई दिल्ली , शुक्रवार, 20 मई 2011 (20:04 IST)
FILE
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नई टीम पुणे वारियर्स की टूर्नामेंट में असफलता के कारण टीम के कप्तान युवराज सिंह की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें हमेशा अपनी काबिलियत पर भरोसा रहा है।

युवराज ने यहां खेल चोट विशेषज्ञ डॉ. जतिन चौधरी के स्पोर्ट्स इंजरी क्लिनिक का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मुझे हमेशा खुद पर भरोसा रहा है और यही कारण है कि विश्वकप में मेरा प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। सवाल तो हमेशा मीडिया ने ही उठाए हैं लेकिन किसी ने यह नहीं देखा कि किसी खिलाड़ी का पिछला प्रदर्शन कैसा रहा।

विश्वकप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज ने कहा कि विश्वकप से पहले भी मुझ पर सवाल उठाए गए थे लेकिन मैंने खुद पर अपना भरोसा टूटने नहीं दिया और पूरे आत्मविश्वास के साथ विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन किया। हमारा काम अच्छा खेलना होता है और देश के लिए जीत हासिल करना होता है। मैं हमेशा यही कोशिश करता हूं।

आईपीएल में पुणे वारियर्स के कप्तान युवराज ने कहा यह बात सही है कि टूर्नामेंट में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए क्योंकि हमने काफी गलतियां की और एक टीम के रूप में क्लिक नहीं कर पाए, लेकिन हम इन गलतियों से सबक लेकर आईपीएल के अगले संस्करण में बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।

युवराज ने कहा हमारे कुछ मुख्य खिलाड़ी आशीष नेहरा, एंजेलो मैथ्यूज और ग्रीम स्मिथ चोटिल थे और कई मैचों में नहीं खेल पाए थे। हमारा प्रदर्शन प्रभावित होने का यह भी एक कारण रहा लेकिन राहुल शर्मा और जेसी राइडर जैसे खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

पुणे के युवा स्पिनर राहुल शर्मा की प्रशंसा करते हुए युवराज ने कहा कि इस गेंदबाज ने वाकई काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी पहचान बनाई। इस प्रदर्शन का फायदा उन्हें रणजी ट्रॉफी में मिलेगा और भविष्य में वह भारत की ओर से भी खेल सकते हैं।

आईपीएल में कल दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ होने वाले अपने आखिरी मैच के बारे में पूछे जाने पर युवराज ने मुस्कराते हुए कहा कल आपको पता चल जाएगा कि कौनसी टीम आखिरी स्थान पर रहेगी। हम इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे और अंतिम स्थान से बचना चाहेंगे।

युवराज ने कहा कि यह अच्छा है कि वीरेंद्र सहवाग चोटिल हैं और कल के मैच में वह टीम के सामने नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि पुणे वारियर्स इस बात का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी।

यह पूछने पर कि क्या वह श्रीलंका लीग में खेलेंगे? युवराज ने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि मेरा भारतीय टेस्ट टीम में चयन होता है या नहीं अगर नहीं होता है तो मैं श्रीलंका लीग में खेल सकता हूं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi