Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुसीबतों के मारे साइमंड्‍स बेचारे

Advertiesment
हमें फॉलो करें एंड्रयू साइमंड्स क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
सिडनी। मुसीबतों के मारे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स ने कहा कि उन्हें अपने भविष्य के बारे में सोचने के लिए कुछ वक्त चाहिए।

एक अहम टीम बैठक से गैरहाजिर होकर मछली मारने चले जाने के कारण साइमंड्स को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सिरीज से टीम से निकाल दिया गया था।

अब साइमंड्‍स का कहना है कि उन्हें मुसीबतों से छुटकारा पाने और अपने भविष्य के बारे में सोचने के लिए क्रिकेट से कुछ समय के लिए विश्राम की जरूरत है।

साइमंड्स ने एक वेबसाइट से कहा कि मुझे डार्विन में हुई घटना पर प्रतिक्रिया देने के लिए कुछ वक्त चाहिए। मुझे अपनी प्राथमिकता के बारे में सोचने को कहा गया और मैं यह वक्त यही तय करने के लिए लूँगा। इस बीच मैं लोगों से मेरे मित्रों और परिवार की निजता का आदर करने का आग्रह करूँगा।

उन्होंने कहा कि अपने प्रशंसकों द्वारा पिछले कुछ दिनों में मेरे समर्थन में आए संदेशों के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूँ। मैं उनकी शुभकामना के लिए धन्यवाद करता हूँ।

खबरों के अनुसार इस वर्ष के शुरू में भारतीय स्पिनर हरभजनसिंह के खिलाफ लगाए गए नस्लभेदी आरोपों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा कम करने के आदेश से साइमंडस अभी भी नहीं उबर पाए हैं। उन्हें अभी भी वह प्रकरण एक दुस्वप्न लगता है और इस कारण वह अभी भी हताश हैं।

साइमंड्स की इन हरकतों के कारण उनका अगले महीने भारत दौरे पर आना भी संदिग्ध हो गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi