Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 18 April 2025
webdunia

मैं अपनी सीमा नहीं लाँघना चाहता-श्रीसंथ

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्रीसंथ पाकिस्तान एकदिवसीय  क्रिकेट
मुबंई (भाषा) , सोमवार, 29 अक्टूबर 2007 (17:56 IST)
तेज गेंदबाज श्रीसंथ का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने जा रही आगामी एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में वे अपनी आक्रामकता बरकरार रखेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे कि आईसीसी के मैच रैफरी को उन पर जुर्माना लगाने के लिए बाध्य होना पड़े।

मुबंई में अपने नियोक्ता भारत पेट्रोलियम के खिलाड़ियों से मिलने के बाद केरल में जन्में श्रीसंथ ने कहा मैदान पर मेरी आक्रामकता का स्तर यथावत रहेगा और मैं अपनी सीमा में ही रहूँगा क्योंकि मैं भारत की ओर से किसी भी मैच में खेलने से वंचित नहीं होना चाहता।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले गए सात एकदिवसीय मैचों में श्रीसंथ के तेवर बेहद आक्रामक थे। खासतौर पर एंड्रयू साइमंड्स के खिलाफ श्रीसंथ के तेवर से मेहमान टीम खफा हो गई थी।

उन्होंने कहा पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला से उन्हें भारत के चिर प्रतिद्वंद्वी को पहली बार देश की जमीन पर धूल चटाने वाली टीम का सदस्य बनने का अवसर मिला है।

श्रीसंथ ने कहा आगामी श्रृंखला मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछली बार जब पाकिस्तान की टीम भारत आई थी, तब मैं उन लोगों में शामिल था जो टेलीविजन देखकर अपनी टीम का हौंसला बढ़ा रहे थे। इस बार मैं भारतीय टीम के सदस्य के रूप में उनके खिलाफ खेलूँगा और जानेमाने नामों के साथ ड्रेसिंग रूम में रहूँगा।

श्रीसंथ ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे के पहले उनके बल्लेबाजों को चेतावनी भी दी कि वह उनकी धाक से भयभीत नहीं होंगे। उन्होंने कहा बतौर तेज गेंदबाज मैं किसी भी धाकड़ बल्लेबाज को कोई मोहलत नहीं दूँगा। विकेट लेना मेरा पहला काम है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi