Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैग्राथ को जयसूर्या की ललकार

हिम्मत है तो मुझे बाउंसर फेंको

Advertiesment
हमें फॉलो करें मैग्राथ को जयसूर्या की ललकार
बारबडोस (भाषा) , सोमवार, 4 जून 2007 (02:43 IST)
श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने ऑस्ट्रेलिया को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि यदि ग्लेन मैग्राथ में दम है तो शनिवार को विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में वे मुझे बाउंसर फेंककर दिखाए।

जयसूर्या ने कहा मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे किस तरह की गेंद फेंकी जा रही है। मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का इतना अनुभव है कि मैं किसी भी तरह की गेंदबाजी का सामना कर सकता हूँ। यदि वे मुझे बाउंसर फेकेंगे तो मैं पुल और हुक शॉट लगा सकता हूँ।

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ समय में जयसूर्या को बाउंसर फेंकने की रणनीति अपनाई है क्योंकि उसका मानना है कि यह खब्बू बल्लेबाज तेज और उछालभरी गेंद नहीं खेल पाता। सुपर आठ चरण के मैच में तेज गेंदबाज शॉन टैंट ने उन्हें अतिरिक्त तेज और आक्रामक गेंदें फेंकी थी।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कई बार प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि श्रीलंकाई बल्लेबाजी की धुरी जयसूर्या हैं और उनके खिलाफ सबसे तेज गेंदबाज को लगाना ही सही विकल्प होगा। केनसिंग्टन ओवल की पिच से भी पोंटिंग काफी खुश हैं, जो तेज और उछालभरी है।

जयसूर्या हालाँकि तनिक भी चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा ऐसा नहीं है कि हमने कभी उछाल भरी पिचों पर खेला नहीं है। हमारे पास भी इन हालात का फायदा उठा सकने वाले तेज गेंदबाज हैं। ऐसे बल्लेबाजों की भी हमारी टीम में कमी नहीं जो हर तरह की गेंदों को खेल सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi