Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैच फिक्सरों को मिलेगी कड़ी सजा:पवार

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्पॉट फिक्सिंग
नई दिल्ली , शुक्रवार, 17 सितम्बर 2010 (00:40 IST)
FILE
क्रिकेट जगत को हिलाकर रख देने वाले स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपना रुख साफ करते हुए कहा कि वह खेल की छवि को दागदार करने वाले आरोपों की जाँच में दोषी पाए जाने पर पाकिस्तान के तीनों क्रिकेटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

आईसीसी के अध्यक्ष शरद पवार ने अपने निवास पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख एजाज बट्ट के साथ मुलाकात के बाद कहा कि स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण की अभी जाँच चल रही है, लेकिन इसमें दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

पवार ने कहा कि अभी स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस इस मामले की जाँचकर रही है लिहाजा हमें किसी निष्कर्ष पर पहुँचने के पहले उसकी रिपोर्ट आने का इंतजार करना चाहिए, लेकिन अगर इन आरोपों में सच्चाई है तो हम दोषी क्रिकेटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

आईसीसी प्रमुख ने कहा कि इस मामले में किसी भी तरह की जल्दबाजी दिखाना ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि एक प्रतिष्ठित जाँच एजेंसी इस मामले को देख रही है और मुझे लगता है कि जाँच का काम पूरा होने में अधिक वक्त नहीं लगेगा। जब तक जाँच पूरी नहीं हो जाती है, हमें जल्दबाजी में किसी नतीजे पर नहीं पहुँचना चाहिए।

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान सलमान बट्ट और तेज गेंदबाजों मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर पर इंग्लैंड के खिलाफ गत महीने के अंतिम सप्ताह में खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान स्पॉट फिक्सिंग पर आरोप लगे थे। इन पर आरोप है कि इन्होंने सटोरिए के साथ मिलीभगत कर मैच में जानबूझकर नो बॉल फेंकी।

पवार ने इस मामले में पूरी पारदर्शिता बरतने का दावा करते हुए कि कहा कि हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। आरोपों के सामने आने के साथ ही हमने तीनों क्रिकेटरों को निलंबित कर दिया। स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने तो उन्हें पाकिस्तान लौटने की इजाजत दे दी है लेकिन पीसीबी ने भरोसा दिलाया है कि जरूरत पड़ने पर ये खिलाड़ी जाँच कार्य में सहयोग देने के लिए मौजूद रहेंगे।

उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों को असहनीय बताते हुए कि कहा कि आईसीसी खेल की छवि को दागदार करने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा इसमें हमें पीसीबी का भी समर्थन हासिल है क्योंकि आईसीसी सामूहिक तौर पर फैसले लेती है। पीसीबी एक स्वतंत्र संस्था न होकर आईसीसी के दायरे में ही काम करने वाली संस्था है। सभी सदस्य देश क्रिकेट को साफ सुथरा खेल बनाये रखने में मदद कर रहे हैं।

बहरहाल पाक मीडिया के कुछ हिस्सों में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के पीछे भारत का कथित तौर पर हाथ होने संबंधी रिपोर्टों को पवार ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने किसी तरह की साजिश होने की आशंका को नकारते हुए कहा इस कि पूरे नाटक में भारत की कोई भूमिका नहीं है।

खुद पीसीबी प्रमुख भी इस बात पर पवार की हाँ में हाँ मिलाते हुए नजर आए। बट्ट ने कहा कि मैं भी साजिश की बात पर यकीन नहीं करता हूँ। मैं व्यवसायी होने के साथ एक क्रिकेट प्रशासक भी हूँ और इससे जुडे मामलों को समझता हूँ।

उन्होंने यह भी कहा कि तीनों आरोपी क्रिकेटरों को निलंबित करने के आईसीसी के फैसले पर उन्हें कोई आपत्ति है। उन्होंने कहा कि इस फैसले को लेकर हमारा कोई विरोध नहीं है। वैसे इन खिलाड़ियों के बारे में मेरी आईसीसी अध्यक्ष के साथ चर्चा हुई है और हमारी यह राय बनी है कि जाँच पूरी होने तक इस बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।

इस मुद्दे पर पवार के साथ चर्चा के लिए ही नई दिल्ली आए बट्ट ने कहा‍ कि आईसीसी ने तीनों खिलाड़ियों को अलग-अलग जवाब देने को कहा है और वे ऐसा कर भी चुके हैं' अब हम स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस की जाँच रिपोर्ट का इंतजार करेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi