Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला

Advertiesment
हमें फॉलो करें ललित मोदी
पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयुक्त तथा बीसीसीआई उपाध्यक्ष ललित मोदी और दो अन्य के खिलाफ राजस्थान के नागौर शहर में धोखाधड़ी के आरोप में जाँच शुरू की है।

नागौर के एसएचओ सुनील प्रसाद शर्मा के मुताबिक रूपा राज जाट ने राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मोदी, नागौर क्रिकेट संघ के सचिव राजेंद्रसिंह नाटू और 2004 के उपरजिस्ट्रार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में दावा किया गया है कि आरसीए अध्यक्ष बनने के लिए मोदी ने खुद को शहर का निवासी दिखाने के इरादे से सितंबर 2004 में जमीन का टुकड़ा खरीदा था।

हालाँकि जमीन की खरीदारी के समय हुई रजिस्ट्री में मोदी के फर्जी दस्तखत हुए क्योंकि रजिस्ट्री कराने के समय वह शहर में मौजूद नहीं थे। मोदी ने नाटू की मदद से जमीन खरीदी थी और इसके लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे।

शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया है और इन आरोपों की जाँच शुरू कर दी है। बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष किशोर रूँगटा ने भी कल दावा किया था कि मोदी ने आरसीए के कोष का दुरुपयोग किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi