आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर बागी इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) को बर्बाद करने की साजिश रचने का आरोप लगाकर मानो गड़ा मुर्दा फिर से उखाड़ दिया है।
बोर्ड के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने मोदी के इन आरोपों को अनर्गल प्रलाप करार देते हुए भले ही किसी टिप्पणी से इंकार कर दिया हो लेकिन आईसीएल के आयोजक एस्सेल ग्रुप एक बार फिर से इस मामले को लेकर सक्रिय हो गया है। हालांकि यह ग्रुप कोई नया कदम उठाने से पहले मोदी की ओर से पर्याप्त खुलासों का इंतजार कर रहा है।
एस्सेल के समूह वित्त और रणनीतिक मामलों के प्रमुख हिमांशु मोदी ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा बीसीसीआई के एक पूर्व सदस्य के ताजों खुलासों और आईसीसी के खिलाफ कार्रवाइयों की सार्वजनिक स्वीकृति ने एस्सेल स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की जिज्ञासाएं बढ़ा दी हैं। हम इस मामले के पूरे ब्यौरे की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
हिमांशु ने कहा इन खुलासे से इतना तो स्पष्ट हो गया कि भारत और विश्व भर में क्रिकेट की भलाई के लिए ट्वेंटी-20 प्रारूप में क्रिकेट की अवधारणा और इसकी संरचना आईसीएल और एस्सेल ग्रुप ने की थी। बीसीसीआई के पूर्व अधिकारी अब और खुलासे करेंगे तो हम भविष्य में कोई कदम उठाएंगे।
उल्लेखनीय है कि मोदी ने अपने ट्विटर पेज पर आरोप लगाया था कि बोर्ड ने इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) को बर्बाद करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अपना संविधान तक बदलने पर मजबूर कर दिया था। मोदी ने लिखा था कि संविधान संशोधन के लिए बनी तीन सदस्यीय समिति में वह भी शामिल थे। (वार्ता)