Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोहाली में उछालभरी पिच

हमें फॉलो करें मोहाली में उछालभरी पिच
मोहाली , बुधवार, 19 अक्टूबर 2011 (21:18 IST)
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिए क्यूरेटर दलजीत सिंह ने मोहाली में पारंपरिक तेज और उछालभरी पिच तैयार की है।

दलजीत ने कहा यह मोहाली की पारंपरिक पिच है। हमने इस पर घास रखी है लेकिन विकेट कल पूरी तरह से अलग होगा। उन्होंने कहा घास कम होगी तो गेंद बल्ले पर तेजी से आएगी।

इसके बाद विकेट में दरारें पड़ेगी तो यह सफेद और सूखी हो जाएगी। यह बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी। उन्होंने बताया कि वह इस पिच को परख चुके हैं।

दलजीत ने कहा हमने पांच दिन में पिच को तैयार किया और कुछ मैचों में इसे आजमा चुके हैं। क्यूरेटर ने स्वीकार किया कि कल ओस की भूमिका अहम हो सकती है ।

उन्होंने कहा ओस की भूमिका होगा लेकिन हम इसका प्रभाव न्यूनतम करने की कोशिश कर रहे हैं। हम एएसपीए 80 का इस्तेमाल कर रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi