sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

युवराज के वनडे क्रिकेट में 7000 रन

Advertiesment
हमें फॉलो करें युवराज के वनडे क्रिकेट में 7000 रन
किंग्स्टन (भाषा) , सोमवार, 29 जून 2009 (10:27 IST)
शानदार फॉर्म में चल रहे युवराजसिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान एक दिवसीय क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए और इस मुकाम तक पहुँचने वाले वह पाँचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

अपना 234वाँ मैच खेल रहे युवराज ने रवि रामपॉल की गेंद पर आठवें ओवर में चौका जड़कर सात हजार वनडे रन पूरे किए। इस मैच से पहले उन्हें इस मुकाम तक पहुँचने के लिए 19 रन की जरूरत थी।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंडुलकर (16684) के नाम हैं। उनके अलावा भारतीय क्रिकेटरों में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10585) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (9378) यह आँकड़ा पार कर चुके हैं।

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दस बल्लेबाज : 1. सचिन तेंडुलकर (16684 रन), 2. सनथ जयसूर्या (13151 रन), 3. इंजमाम उल हक (11739 रन), 4. रिकी पोंटिंग (11523 रन), 5. सौरव गांगुली (11363 रन), 6. राहुल द्रविड़ (10585 रन), 7. ब्रायन लारा (10405 रन), 8. कैलिस (10239 रन), 9. एडम गिलक्रिस्ट (9619 रन), 10. मोहम्मद अजहरूद्दीन (9378 रन)।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi