युवराज सिंह इज द बेस्ट...
युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम की जान हैं। वे न केवल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए विख्यात हैं, बल्कि अपनी गेंदबाजी और चुस्त फील्डिंग से भी विरोधी टीम पर दबाव बनाने में माहिर हैं। भारत को विश्व कप 2011 का खिताब जीतने में युवराज की हरफनमौला काबिलियत ने अहम योगदान दिया।
युवराज एक चुस्त क्षेत्ररक्षक हैं। मैदान में उनकी फु्र्ती हमने कई बार देखी है। युवी ने कई दर्शनीय कैच लपके हैं। उनमें से दो कैच का जिक्र यहां किया जा रहा है।भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान युवराज ने दक्षिण अफ्रीका के तात्कालिक कप्तान ग्रीम स्मिथ का अविश्वसनीय कैच लपका। स्मिथ ने जहीर खान की ऑफ स्टम्प के बाहर रही गेंद को प्वाइंट बाउंड्री की तरफ कट किया, लेकिन युवराज ने अपनी हाइट का फायदा उठाते हुए अविश्वसनीय कैच लपका।इस तरह उन्होंने हरभजन की गेंद पर शॉर्ट फाइनलेग पर जोंटी रोड्स का कैच अपने शरीर को हवा में लहराकर लिया।
देखिए युवराज सिंह के अविश्विसनीय कैच