विश्वकप के 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' युवराज सिंह अगले महीने होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए काफी उत्सुक हैं और उनका मानना है कि कैरेबियाई दौरा टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा।
युवराज ने कहा कि कैरेबियाई दौरे में वनडे सिरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों ने विश्राम लिया है जिससे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। युवाओं के लिए यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण है। टीम में रोहित शर्मा और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ जैसे खिलाड़ी शमिल हैं जो भारत का भविष्य है। टीम के सीनियर खिलाड़ी जब भविष्य में सन्यास लेंगे तो यही युवा खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए सामने होंगे।
कैरेबियाई दौरे में टीम में युवराज इस समय सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और इस दौरे से नियमित कप्तान महेंद्रसिंह धोनी, सचिन तेंडुलकर और जहीर खान ने विश्राम लिया है। युवराज ने कहा भारतीय टीम का आगे काफी व्यस्त कार्यक्रम है और ये सीनियर विश्राम लेने के पूरी तरह हकदार हैं। इन्होंने देश के लिए विश्वकप जीता है।
अधिक क्रिकेट के सवाल पर युवराज ने कहायह कोई नई बात नहीं है। हम पहले से ही जानते थे कि विश्वकप के छह दिन बाद आईपीएल शुरू हो जाएगा। कुछ खिलाड़ी विश्राम ले रहे हैं, जिससे जब वे टेस्ट सिरीज के लिए वापसी करेंगे तो वह तरोताजा होकर उतरेंगे।
खुद अपने लिए युवराज ने कहा कि कल उनकी टीम पुणे वारियर्स का आईपीएल में आखिरी मैच है, जिससे उन्हें लगभग दस दिन का ब्रेक मिल जाएगा। इस ब्रेक से वह खुद को कैरेबियाई दौरे के लिए तरोताजा करेंगे।
युवराज ने साथ ही कहा कि वह वनडे टीम का तो हिस्सा बने हुए हैं लेकिन वह टेस्ट टीम में भी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होनें कहा मैं वेस्टइंडीज दौरे में अच्छा प्रदर्शन कर टेस्ट टीम में लौटने का प्रयास करूंगा। (वार्ता)