sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

युवी टीम इंडिया में आने का हकदार था-शबनम सिंह

Advertiesment
हमें फॉलो करें युवराज सिंह
नई दिल्ली , सोमवार, 30 सितम्बर 2013 (19:51 IST)
FILE
नई दिल्ली। ऑलराउंडर युवराज सिंह की लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम में वापसी से बेहद उत्साहित और इस खिलाड़ी की प्रेरणास्रोत उनकी मां शबनम सिंह ने कहा है कि उनका बेटा इसका हकदार था।

शबनम ने एक चैनल से बातचीत में कहा, युवराज पिछले लंबे समय से बहुत मेहनत कर रहे हैं और मैं बहुत खुश हूं कि उनकी टीम में वापसी हो गई है। वे भारतीय टीम का हिस्सा बनने के हकदार थे और उन्होंने इसके लिए हरसंभव कोशिश की है।

खराब फार्म और चोटों से जूझ रहे युवराज ने आखिरी बार जनवरी में टीम इंडिया की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खेला था। इसके बाद टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर ने फ्रांस में करीब छह सप्ताह तक कड़ी मेहनत की।

शबनम ने बताया कि युवराज ने उन्हें फ्रांस आकर उनसे मिलने से इनकार किया था ताकि वह लाड़-प्यार के कारण अपने अभ्यास से कहीं भटक न जाए। उन्होंने कहा, युवी इस बात को लेकर चिंतित थे कि कहीं मैं वहां जाकर अपने खाने से उनकी सारी मेहनत पर पानी न फेर दूं। मुझसे उन्होंने कहा कि वे फ्रांस अपनी फिटनेस अच्छी करने और वजन कम करने के लिये जा रहे हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi