यूनिस की वापसी का रास्ता साफ
कराची , शुक्रवार, 20 अगस्त 2010 (18:46 IST)
मोहम्मद यूसुफ के बाद पूर्व कप्तान यूनिस खान भी इंग्लैंड में पाकिस्तान टीम से जुड़ सकते हैं क्योंकि क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष एजाज बट्ट ने राष्ट्रीय टीम में इस सीनियर बल्लेबाज की वापसी का रास्ता साफ कर दिया है।चयन समिति से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बट्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले अंतिम टेस्ट और फिर इसके बाद होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए अंतत: यूनिस के नाम पर विचार करने के लिए हामी भर दी है।एक सूत्र ने कहा कि बोर्ड और चयनकर्ता यूनिस खान के संबंध में आगामी कुछ दिनों में आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं लेकिन अगर दौर चयन समिति और पाकिस्तान में चयनकर्ता राजी हो जाते हैं तो वह चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए टीम से जुड़ने इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं। (भाषा)