Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूनुस के खिलाफ नहीं होगी कार्रवाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें यूनुस के खिलाफ नहीं होगी कार्रवाई
कराची (वार्ता) , रविवार, 3 जून 2007 (12:15 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी संभालने से इन्कार करने वाले सीनियर बल्लेबाज यूनुस खान के खिलाफ अनुशासन की कार्रवाई नहीं की जाएगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख नसीम अशरफ ने कहा कि यूनुस को कप्तान बनने की पेशकश ठुकराने का पूरा हक है। मैं नहीं समझता कि कप्तान बनने से इन्कार कर यूनुस ने कोई अनुशासनहीनता की है।

पीसीबी ने इंजमाम उल हक के कप्तानी छोड़ने के बाद यूनुस को कप्तान बनने का प्रस्ताव किया था। इंजमाम ने विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ने के अलावा एकदिवसीय मैचों से संन्यास भी ले लिया।

यूनुस 2005 से ही पाकिस्तान के उप-कप्तान रहें हैं, लेकिन उन्होंने कप्तान का पद संभालने से निजी कारणों से इन्कार कर दिया। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि पीसीबी उनके खिलाफ अनुशासन की कार्रवाई कर सकता है।

इसी माह यूनुस ने अबुधाबी में श्रीलंका के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलने से भी इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की कांउटी टीम यॉर्कशायर के साथ उनका सितंबर तक अनुबंध है और इसलिए वह इस श्रृंखला में नहीं खेल सकते।

अशरफ ने कहा कि यूनुस ने बताया है कि वह इस समय पाकिस्तान की तरफ से खेलने के लिए मानसिक तौर पर तैयार नहीं हैं। वह उपलब्ध रहे तो चयनकर्ता उनके नाम पर विचार करेंगे। टीम में उनकी वापसी का फैसला पूरी तरह से चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है।

पीसीबी प्रमुख ने बताया कि बोर्ड को कोच पद के लिए 13 विदेशी और देशी उम्मीदवारों की अर्जियाँ मिली हैं। उन्होंने कहा कि दिवंगत कोच बॉब वूल्मर के उत्तराधिकारी की नियुक्ति एक जुलाई तक कर ली जाएगी।

वूल्मर वेस्टइंडीज में विश्व कप के दौरान जमैका के किंग्सटन में होटल के अपने कमरे में मृत पाए गए थे। टीम के कोच पद को भरने के लिए पीसीबी ने पिछले माह विज्ञापन जारी किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi