Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूनुस खान के दोहरे शतक से पाकिस्तान सुदृढ़

Advertiesment
हमें फॉलो करें यूनुस खान के दोहरे शतक से पाकिस्तान सुदृढ़
चटगांव , रविवार, 11 दिसंबर 2011 (20:49 IST)
FILE
पूर्व कप्तान यूनुस खान (नाबाद 200) के दोहरे शतक के बाद गेंदबाजों के सधे प्रदर्शन से पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन आज यहां अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

बांग्लादेश के पहली पारी में 135 रन के जवाब में पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 594 रन बनाकर अपनी पहली पारी समाप्त घोषित की। यूनुस ने 290 गेंदों की अपनी पारी में 18 चौके और तीन छक्के लगाए। असद शफीक ने (104) ने अपना पहला टेस्ट शतक लगातार यूनुस का भरपूर साथ दिया।

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 134 रन बना लिए थे और उस पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है।

बांग्लादेश को पारी की हार से बचने के लिए अभी 325 रन और बनाने हैं जबकि उसके छह विकेट शेष हैं। स्टंप्स के समय नजीमुद्दीन 41 और शाकिब अल हसन 41 रन बनाकर क्रीज पर थे। तमीम इकबाल 15, शहरयार नफीस 28, मोहम्मद अशरफुल 0 और नसीर हुसैन 3 रन बनाकर आउट हुए।

मेजबान टीम ने दूसरी पारी में अपने चार विकेट 80 रन पर खो दिए थे लेकिन नजीमुद्दीन और शाकिब ने फिर पांचवें विकेट के लिए अविजित 54 रन जोड़कर पाकिस्तान के जीत के इंतजार को बढ़ा दिया। पाकिस्तान की तरफ से ऐजाज चीमा, मोहम्मद हफीज, सईद अजमल और अब्दुर रहमान ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले पाकिस्तान ने कल के स्कोर चार विकेट पर 415 रन से आगे खेलना शुरू किया। यूनुस 96 और शफीक 40 रन बनाकर क्रीज पर थे। यूनुस ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना 19वां शतक पूरा किया।

यूनुस को 138 के स्कोर पर एक जीवनदान मिला और उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए अपना तीसरा दोहरा शतक ठोंक डाला। शफीक ने उनका भरपूर साथ देते हुए अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। वह 235 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 104 रन बनाकर इलिया सनी की गेंद पर आउट हुए।

शफीक और यूनुस ने पांचवें विकेट के लिए 259 रन जोड़े। यूनुस के दोहरा शतक बनाते ही पाकिस्तान के कप्तान मिस्बा उल हक ने पारी समाप्ति की घोषणा कर दी। बांग्लादेश की तरफ से इलियास सनी ने 123 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि शहादत हुसैन और महमूदुल्ला को एक-एक विकेट मिला। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi