Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूसुफ ने किया कमाल, क्या बोले केकेआर के कप्तान...

Advertiesment
हमें फॉलो करें गौतम गंभीर
कोलकाता , रविवार, 25 मई 2014 (10:50 IST)
कोलकाता। यूसुफ पठान ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया और कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि उन्होंने इस तरह तरह की शानदार पारी का केवल ख्वाब ही देखा था।
PTI

पठान की 22 गेंद में 72 रन की पारी से केकेआर ने 161 रन का लक्ष्य 14.2 ओवर में हासिल कर सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया।

गंभीर ने मैच के बाद कहा कि मैंने अपने करियर में इस तरह की पारी नहीं देखी। यह अविश्वसनीय बल्लेबाजी थी, मैंने इसके बारे में केवल स्वप्न में ही सोचा था लेकिन शनिवार को मैंने इसे सच में देखा।

उन्होंने कहा कि हम यह मैच 15.2 ओवर में खत्म करना चाहते थे, हम इसलिए ही क्रिकेट खेलते हैं। हमने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत नहीं की और कुछ महत्वपूर्ण कैच छोड़े। लेकिन अब यह नकारात्मक चीजों के बारे में बात करने का समय नहीं है, मैंने इस तरह की पारी कभी नहीं देखी। मैन ऑफ द मैच यूसुफ पठान ने कहा कि यह उनकी टी-20 में सर्वश्रेष्ठ पारी है।

पठान ने कहा कि मैं सही समय पर फॉर्म में आया। जब गेंद बल्ले के बीच में आती है और लंबी दूरी तक जाती है तो यह सुखद अहसास होता है। राजस्थान के लिए मेरी शतकीय पारी अच्छी पारी थी, लेकिन मैं रन आउट हो गया था और हम मैच नहीं जीत सके थे। उन्होंने कहा कि लेकिन इस बार हम जीत गए और यह मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी लग रही है।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेरेन सैमी ने कहा कि काश! मैं भी इसी तरह बल्लेबाजी कर सकता। पूरा श्रेय यूसुफ को जाता है। शानदार हिटिंग। हम इस टूर्नामेंट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। (भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi