Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रणतुंगा की मुरलीधरन को सलाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें अर्जुन रणतुंगा मुथैया मुरलीधरन
मेलबोर्न (भाषा) , मंगलवार, 23 अक्टूबर 2007 (19:55 IST)
श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा को डर सता रहा है कि महान स्पिनर शेन वॉर्न का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड तोड़ने के दौरान मुथैया मुरलीधरन को ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की छींटाकशी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए उन्होंने इस गेंदबाज को यह दौरा नहीं करने सलाह दी है।

मुरलीधरन के ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के साथ कभी मधुर रिश्ते नहीं रहे जहाँ दर्शकों ने हमेशा उनके खिलाफ टिप्पणियाँ की और उनका मजाक उड़ाया। रणतुंगा को लगता है कि इस बार स्थिति और खराब हो सकती है।

'न्यूज लिमिटेड' अखबार ने रणतुंगा के हवाले से लिखा है मैंने उनसे कहा था कि मैं नहीं चाहता कि वह ऑस्ट्रेलिया जाए क्योंकि वहाँ पहले भी उसे काफी परेशानियाँ झेलनी पड़ी है। रणतुंगा ने कहा कि हालाँकि मुरली ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने पर अडिग हैं।

उन्होंने कहा वह ऑस्ट्रेलिया जाना चाहता है। इस पर फैसला उनको ही करना है। मेरा निजी नजरिया है कि वह वहाँ न जरिये श्रीलंका के लिए 113 टेस्ट मैच खेलने वाले मुरलीलरन के नाम 700 टेस्ट विकेट हैं और वह वॉर्न का 145 मैचों में 708 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ने से महज नौ विकेट दूर हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने हालाँकि रणतुंगा की टिप्पणी को अधिक तवज्जो न देते हुए कहा कि वह इससे हैरान नहीं हैं, लेकिन मुरली को फैसला खुद करना होगा।

वह पहले भी ऑस्ट्रेलिया आ चुके हैं। यह तथ्य है कि उनका आना क्रिकेट के लिए शानदार होगा और हम उनसे हमारी सरजमीं पर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi