'रणदीव नो बॉल' : जाँच के आदेश
दाम्बुला , मंगलवार, 17 अगस्त 2010 (15:59 IST)
श्रीलंका के स्पिनर सूरज रणदीव के नो बॉल फेंककर भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को शतक से वंचित करने के मामले से निराश श्रीलंका क्रिकेट ने मंगलवार को इसकी आंतरिक जाँच के आदेश दिए।श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि श्रीलंका क्रिकेट अधिकारियों ने राष्ट्रीय टीम मैनेजर अनुरा टेनेकून से मामले की आंतरिक जाँच का अनुरोध किया है। वे इस मसले पर व्यापक रिपोर्ट देंगे, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि हम इन मीडिया रपटों से निराश हैं, जिनसे संकेत मिलता है कि सूरज रणदीव ने जान बूझकर आखिरी ओवर में नो बॉल फेंकी ताकि वीरेंद्र सहवाग शतक पूरा नहीं कर सकें। इसमें कहा गया कि श्रीलंका क्रिकेट ने लगातार दो साल ‘आईसीसी स्पिरिट ऑफ द गेम’ पुरस्कार जीता है और हमें अपनी टीम पर गर्व है। मैदान के भीतर और बाहर टीम की उपलब्धियों और आचरण पर हम गौरवान्वित हैं लिहाजा यह जरूरी है कि श्रीलंका क्रिकेट का नाम इससे जल्दी बाहर निकाला जाए।सहवाग उस समय अपने 13वें शतक से एक रन की दूरी पर थे जब रणदीव ने नो बॉल फेंक दी। सहवाग ने उस पर छक्का लगाया लेकिन भारत के लिए जीत का रन नो बॉल से ही मिल जाने पर उसे गिना नहीं गया। सहवाग 99 रनों पर नाबाद रह गए। (भाषा)