Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रायुडू-पोलार्ड के तूफान में उड़े चैलेंजर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें रायुडू-पोलार्ड के तूफान में उड़े चैलेंजर्स
बेंगलुरु , सोमवार, 14 मई 2012 (22:46 IST)
FILE
अम्बाती रायुडू (नाबाद 81) और कीरोन पोलार्ड (नाबाद 52) के तूफानी अर्धशतकों तथा उनके बीच 122 रन की आतिशी साझेदारी की बदौलत मुंबई इंडियंस की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हराकर आईपीएल-5 में 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई।

मुंबई ने बेंगलोर के छह विकेट पर 171 रन के स्कोर का पीछा करते हुए अपने पांच विकेट मात्र 51 रन पर गंवा दिए थे लेकिन रायुडू और पोलार्ड ने 10.5 ओवर में 122 रन की तूफानी साझेदारी कर जीत मुंबई की झोली में डाल दी। मुंबई ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 173 रन बनाए।

'मैन ऑफ द मैच रायुडू ने 54 गेंदों पर नाबाद 81 रन में छह चौके चार छक्के ठोके जबकि पोलार्ड ने 31 गेंदों पर नाबाद 52 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए।

मुंबई के इस जीत के बाद 14 मैचों से 18 अंक हो गए हैं और वह चोटी पर चल रहे दिल्ली डेयरडेविल्स की बराबरी पर आ गया है लेकिन नेट रन रेट में पिछडकर दूसरे स्थान पर है। बेंगलोर 14 मैचों में 15 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर है।

मुंबई की शुरुआत खौफनाक रही। मास्टर ब्लास्टर खाता खोले बिना जहीर खान का शिकार बन गए। हर्शल गिब्स (2) दूसरे ओवर में रन आउट हो गए। रोहित शर्मा (5) विनय कुमार को रिटर्न कैच थमा बैठे।

मुथैया मुरलीधरन ने दिनेश कार्तिक (16) को निपटा दिया जबकि हर्बल पटेल ने ड्वेन स्मिथ (6) को आउट कर मुंबई का स्कोर पांच विकेट पर 51 रन कर दिया।

ऐसे नाजुक समय में रायुडू और पोलार्ड ने एकतरफा मोर्चा संभालते हुए अपने ताबड़तोड़ प्रहारों से मैच का पासा ही पलट दिया। रायुडू ने अपने 50 रन पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 41 गेंदों में पूरे कर लिए।

मैच का टर्निंग प्वाइंट 18वां ओवर रहा, जिसमें विनय की गेंदों पर रायुडू ने दो छक्कों और एक चौके के सहारे 18 रन बटोरे। जहीर के पारी के 19वें ओवर में नौ रन बने। आखिरी ओवर में बेंगलोर को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे और पोलार्ड ने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंदं पर छक्का, चौका और चौका लगाकर मैच समाप्त कर दिया।

मैच हल्की वर्षा के कारण विलंब से शुरू हुआ था। मुंबई की पारी में जब 11.1 ओवर हुए थे, तब एक टावर की बिजली चली जाने से खेल रुक गया था लेकिन जब खेल शुर हुआ तो रायुडू और पोलार्ड के प्रहारों की चकाचौंध से बेंगलोर के खिलाड़ी स्तब्ध होकर रह गए।

इससे पहले मयंक अग्रवाल की 30 गेंदों में नाबाद 64 रनों की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी के बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शुरुआती झटकों से संभलने के बाद छह विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था।

मयंक ने सिर्फ 30 गेंदों में छह चौके और चार छक्के उडाते हुए नाबाद 64 रन ठोके और बेंगलोर को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। मयंक का आईपीएल में यह पहला अर्धशतक था।

बेंगलोर की शुरुआत काफी खराब रही थी और विस्फोटक कैरेबियाई ओपनर क्रिस गेल सिर्फ छह तथा कप्तान विराट कोहली तीन रन बनाकर 11 रन के स्कोर तक पैवेलियन लौट चुके थे।

लेकिन तिलकरत्ने दिलशान ने 47, सौरभ तिवारी ने 21 और मयंक ने नाबाद 64 रन बनाकर बेंगलोर को संभाला। गेल को मुनाफ पटेल ने बोल्ड किया जबकि कोहली रन आउट हो गए। तिवारी 16 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर हिट विकेट हो गए।

एबी डी'विलियर्स 14 रन बनाकर जब किरोन पोलार्ड की गेंद पर आउट हुए तो उस समय बेंगलोर का स्कोर चार विकेट पर 87 रन हो चुका था। दिलशान और मयंक ने पांचवें विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। दिलशान को आरपी सिंह ने बोल्ड किया। इसके तुरंत बाद ही विनय कुमार रन आउट हो गए। बेंगलोर का छठा विकेट 134 के स्कोर पर गिरा।

लेकिन मयंक ने जहीर खान के साथ फिर मात्र 2.1 ओवर में 37 रन ठोंक डाले, जिसमें जहीर का योगदान मात्र एक रन था। मयंक ने 19वें ओवर में लसित मलिंगा की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा और आखिरी ओवर में मुनाफ पटेल की गेंदों पर दो चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 24 रन बटोर डाले। उसी की बदौलत बेंगलोर 171 रन तक पहुंच सका।

मुंबई की तरफ से मुनाफ, आरपी. हरभजन और पोलार्ड ने एक-एक विकेट लिया। मुनाफ को उनका आखिरी ओवर ले डूबा, जिसके कारण उनके चार ओवरों में कुल 54 रन पड़े। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi