Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राष्ट्रपति को हार का मलाल नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें राष्ट्रपति को हार का मलाल नहीं
कोलंबो (भाषा) , सोमवार, 4 जून 2007 (06:00 IST)
विश्व कप खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 53 रन से हार के बावजूद श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने अपने क्रिकेटरों की पीठ थपथपाई और टूर्नामेंट की दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम रहने पर बधाई दी।

राजपक्षे फाइनल देखने के लिए बारबडोस आए थे। उन्होंने कहा कि भले ही वे खिताब नहीं जीत सके हों, लेकिन माहेला जयवर्द्धने और उनकी टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा मैं कप्तान और श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्यों को आईसीसी विश्व कप 2007 टूर्नामेंट में उप-विजेता रहने की इस सफलता पर बधाई देता हूँ

राजपक्षे ने आने वाले दिनों में टीम को और सफलता हासिल करने के साथ कहा मैं इस मौके पर अपनी सरकार की शपथ को दोहराता हूँ कि श्रीलंकाई क्रिकेट की सफलता को जारी रखने के लिए सरकार पूरी सहायता करेगी।

राजपक्षे ने फाइनल से पहले राष्ट्रीय टेलीविजन पर कहा था कि वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि 'संतुलित टीम' होने के कारण श्रीलंका विश्व कप जीतेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi