भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति टीम के लिए बड़ा झटका है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वर्ष के शुरू में दो मैच जीतने से टीम आत्मविश्वास से भरी है।
एमआरएफ के ब्रांड एंबेसडर गंभीर ने एमआरएफ चैलेंज सिरीज की फार्मूला 1600 रेस को रवाना करने के बाद कहा कि राहुल द्रविड़ भारतीय मध्यक्रम की दीवार हैं और दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उनकी अनुपस्थिति बड़ा झटका है।
उन्होंने कहा लेकिन हमने 2010 में अच्छी शुरुआत की है। खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे। इसके अलावा चोट खेल का हिस्सा हैं और इससे अन्य खिलाड़ियों को मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपना जज्बा दिखाने का मौका मिलता है। द्रविड़ के जबड़े में बांग्लादेश दौरे के दौरान चोट लग गई थी और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह फरवरी से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल पाएँगे।
गंभीर ने कहा कि डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल की मौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है लेकिन जहीर खान और ईशांत शर्मा की भारतीय जोड़ी भी कम नहीं है।
उन्होंने कहा कि उनके पास डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल के रूप में मजबूत जोड़ी है। हमें उन्हें दबाव में रखने के लिए अच्छी शुरुआत करनी होगी। हमारे पास भले ही एस. श्रीसंथ नहीं है लेकिन जहीर बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है । बांग्लादेश में उसके प्रदर्शन से पता चलता है कि वह किस तरह की फार्म में है। (भाषा)