राहुल द्रविड़ की टॉप टेस्ट इनिंग्स
शराफत खान
, शुक्रवार, 9 मार्च 2012 (12:18 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम में 'द वॉल' के नाम से राहुल द्रविड़ लंबे समय से टीम के लिए अहम योगदान दे रहे हैं। 15 साल के टेस्ट करियर में द्रविड़ 159 टेस्ट मैचों की 276 पारियों में 12979 रन बना चुके हैं, जिनमें 36 शतक और 61 अर्धशतक शामिल हैं।
द्रविड़ ने कई बार मुश्किल समय में टीम को सहारा दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के पहले दिन भी द्रविड़ ने शतकीय प्रहार किया। द्रविड़ की टॉप टेस्ट इनिंग्स पर एक नजर-
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 233
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द वॉल ने दिसंबर 2003 में एडिलेड टेस्ट में 233 रनों की बेमिसाल पारी खेली थी। इस पारी को उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी कहा जाता है।