sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रुतबा कायम रखने के लिए उतरेगा भारत

Advertiesment
हमें फॉलो करें ट्वेंटी-20 भारत ऑस्ट्रेलिया
मुंबई (वार्ता) , शनिवार, 20 अक्टूबर 2007 (11:26 IST)
भारतीय जमीन पर शनिवार की शाम 7 बजे से खेले जाने वाले पहले ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में महेन्द्रसिंह धोनी की विश्व विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियन का रुतबा कायम रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

ब्रेबोर्न स्टेडियम की दूधिया रोशनी में खेले जाने वाले इस मुकाबले का ऑस्ट्रेलिया को भी बेसब्री से इंतजार होगा। ऑस्ट्रेलिया वनडे सिरीज में भले ही मेजबानों को 4-2 से शिकस्त दे चुका है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में पिछले महीने ट्‍वेंटी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली शिकस्त रिकी पोंटिंग के जाँबाजों को अब भी साल रही होगी।

टीम इंडिया ने सात मैचों के आखिरी मुकाबले में वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया पर दो विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की थी। शीर्ष और मध्य क्रम के सस्ते में लुढ़क जाने के बाद पुछल्लों ने जिस साहस के साथ ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण का सामना किया था, उससे निश्चित तौर पर टीम का मनोबल ऊँचा हुआ होगा।

मेहमान टीम में 'त्रिमूर्ति' यानी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ नहीं होंगे और विश्व कप से बाहर रहे तेज गेंदबाज जहीर खान भी एकादश में नहीं होंगे।

ऐसे में एक बार फिर पारी की शुरुआत का दारोमदार वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर पर होगा। इसके बाद युवराजसिंह, धोनी और रॉबिन उथप्पा पर पारी को मजबूती देने की जिम्मेदारी होगी।

चैंपियन टीम के बाकी खिलाड़ी तो लय में हैं, लेकिन सहवाग, जोगिंदर शर्मा और यूसुफ पठान ने विश्व कप फाइनल के बाद मैच प्रैक्टिस नहीं की है और यह टीम प्रबंधन के लिए चिंता का सबब बन सकता है।

वनडे स‍िरीज में मैथ्यू हैडन और एंड्रयू साइमंड्‍स ने भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम किए रखा और ट्‍वेंटी-20 में भी मेहमान टीम को बड़े स्कोर से रोकने के लिए भारतीय गेंदबाजों को इन्हें जल्द ही खामोश करना होगा।

कूल्हे की चोट के कारण वनडे सिरीज के आखिरी दो मैच नहीं खेल सके हैडन फिट बताए जाते हैं, हालाँकि उनके खेलने को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग ने कहा कि मुझे हैरानी होगी, अगर शनिवार को हैडन मैदान पर नहीं उतरे। ऑस्ट्रेलिया ने 11 महीने पहले इसी मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। हालाँकि पोंटिंग इसे लेकर किसी तरह की खुशफहमी में नहीं हैं।

उन्होंने कहा ट्‍वेंटी-20 की चैंपियन टीम के साथ यहाँ खेलना वाकई रोचक होगा। मुझे उम्मीद है कि मुकाबला रोमांचक होगा। यह पूछे जाने पर कि ट्‍वेंटी-20 विश्व कप में हार की निराशा क्या टीम को अब भी है? पोंटिंग ने कहा कि आप सभी मैच जीत नहीं सकते। आप कुछ जीतते हैं और कुछ हारते हैं। जरूरी है कि आप खेल का लुत्फ उठाएँ।

टीमें : भारत - महेंन्द्रसिंह धोनी (कप्तान), युवराज सिंह, वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, इरफान पठान, हरभजन सिंह, यूसुफ पठान, जोगिंदर शर्मा, दिनेश कार्तिक, अजीत आगरकर, संथकुमारन श्रीसंथ, रोहित शर्मा और रुद्रप्रतापसिंह।

ऑस्ट्रेलिया - रिकी पोटिंग (कप्तान), मैथ्यू हैडन, एडम गिलक्रिस्ट, माइकल क्लार्क, ब्रैड हाज, ब्रैड हॉग, ब्रैड हेडिन, एंड्रयू साइमंड्‍स, ब्रेट ली, नाथन ब्रेकन, मिशेल जॉनसन, जेम्स होप्स, स्टुअर्ट क्लार्क, और बेन हेलफ्निहास।

दर्शकों पर होगी कड़ी नजर
ट्वेंटी-20 मैच में सावधानी बरतेंगे
बादशाहत बरकरार रखने की कोशिश
दर्शकों को समझने में भूल की साइमंड्स ने

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi