भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर जीत का जश्न टीम होटल के पास स्थित एक रेस्त्राँ में मनाया।
इंग्लैंड पर सात विकेट से जीत दर्ज करने और होटल में तरोताजा होने के बाद सभी खिलाड़ी कप्तान राहुल द्रविड़ के साथ इस रेस्त्रां में पहुँचे और सबने वहाँ रात्रि भोज का आनंद लिया।
द्रविड़ ने हालाँकि अपने खिलाड़ियों को आगाह भी किया कि वे जश्न में ही न डूबें रहें और ओवल में नौ अगस्त से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर अभी से ध्यान केंद्रित कर दें।
उन्होंने कहा कि हम जश्न मनाएँगे, लेकिन हमें ओवल मैच पर अभी से ध्यान केंद्रित करना होगा। हमें यह तय करना होगा कि वहाँ हम क्या करेंगे।